लेखनी प्रतियोगिता -07-Feb-2023
पत्नी के आने से हमारे जीवन की रेखा बदल जाती है
वह सूरज, चांद, सितारे सब में ढल जाती हैं
हम जीवन में जब एक नई उड़ान भरते हैं
तो उनका साथ पंखों की तरह जरूरत पड़ती है
हम सोचते हैं कि पत्नी का महत्व केवल विचार है
लेकिन पतिव्रता है वो हमारी अर्धांगिनी मानी जाती है
वह हर सुख दुख में साथ देती है
जब हम टूट जाए तो रिश्तो को बांध कर रखती है
जीवन बिताए संग कैलाश पर्वत या धरती पर
वो मिलेगी हर जन्म, मैं शंकर तो वो देवी पार्वती है
Gunjan Kamal
09-Feb-2023 07:46 PM
बहुत खूब
Reply
Punam verma
08-Feb-2023 08:46 AM
Very nice
Reply
अदिति झा
08-Feb-2023 08:32 AM
Nice 👌
Reply